अकबर बीरबल के किस्से - भाग 42
आधा बच्चा मेरा आधा तुम्हारा
मुल्ला नसीरुद्दीन और उसकी पत्नी रात को सो रहे थे । देर रात को मुल्ला नसीरुद्दीन का एक बच्चा रोने लगा इस पर मुल्ला की पत्नी ने कहा “जाओ और बच्चे को संभालो वो रो रहा है तुम्हे दिखाई नहीं देता ।” वह अकेले मेरा नहीं है आधा तुम्हारा भी है ।
इस पर मुल्ला नसीरुद्दीन ने नींद में ही जवाब दिया “तुम चाहो तो जाकर अपने आधे बच्चे को चुप करवा सकती हो क्योंकि मैं तो अपने वाले आधे बच्चे को रोते हुए देखना पसंद करता हूँ ।”
मुल्ला नसीरुद्दीन की पत्नी ने अपना माथा पीट लिया ।